जयपुर, 21 जून (जनसमा)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार प्रातः सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व शहर के अन्य गणमान्यजनों ने योगासन किये।
सबसे पहले राजे ने दीप प्रज्ज्वलन किया। प्रमुख योग साधक कुलभूषण बैराठी के निर्देशन में योगासनों की शुरूआत शिथिलिकरण क्रिया, गर्दन एवं कंधे के व्यायामों के साथ हुई। इसके बाद खड़े होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, पेट एवं पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों सहित अनुलोम-विलोम, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ योग कार्यक्रम का समापन हुआ।
योगासनों की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में आये सभी योग साधकों को बधाई दी। ने इस अवसर पर बालकृष्ण महाराज की लिखी पुस्तक ’योग विज्ञान’ का विमोचन भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री का सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुके देेकर स्वागत किया।
राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद दुष्यंत सिंह, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, मुख्य सचिव ओपी मीना, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन ने योग किया।
Follow @JansamacharNews