भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (National Weather Forecasting Centre) ने चेतावनी (Warnings) जारी करते हुए कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तरपूर्वी भारत (North East India) अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा (heavy Rain) की संभावना है।
पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
24 से 26 जून के दौरान बिहार (Bihar) में भारी से बहुत भारी बारिश (heavy rain) की संभावना है। 24 जून से उत्तरपूर्वी राज्यों में वर्षा की सक्रियता बढ़ने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार 22 से 26 जून 2020 के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी भारी से बहुत भारी वर्षा (heavy rain) होने की संभावना है।
Follow @JansamacharNews