कोलकाता, 26 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव परिणामों को मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर जनता की मुहर बताया। शाह ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों ने भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाया है।”
उन्होंने कहा कि यह विजय देश की जनता में प्रधानमंत्री मोदी जी की गरीब-कल्याण योजनाओं एवं सबका साथ-सबका विकास की नीतियों में दिख रहे निरंतर विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने बहानों एवं आरोपों की राजनीति को नकार कर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली विकासशील राजनीति में विश्वास व्यक्त किया है।”
अमित शाह ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुरूप दिल्ली का विकास करेंगे।” अमित शाह ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को यह विशाल जन समर्थन देने के लिए दिल्ली प्रदेश की जनता का ह्रदय से अभिनंदन किया।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews