Development

ग्राम सिहोदा : जहाँ न होते हैं अपराध, न कोई पीता है शराब

जबलपुर  06 मई (जनसमा)। जबलपुर जिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत है, जहाँ वर्ष 2015 से अब तक किसी थाने में किसी भी प्रकार का कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ है। पंचायत में पूरी तरह नशाबंदी लागू है और यहाँ कोई भी शराब नहीं पीता है। जबलपुर जिले की यह ग्राम पंचायत सिहोदा है और इसकी सरपंच मीराबाई परशुराम पटेल हैं।

सिहोदा ग्राम पंचायत में गुरुवार को ‘ग्रामोदय से भारत उदय” अभियान में विशेष ग्रामसभा हुई। ग्रामसभा में अपर मुख्य सचिव दीपक खाण्डेकर और जबलपुर कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी शामिल हुए।

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के दोनों ग्राम पूरी तरह अपराधमुक्त, नशामुक्त और खुले में शौच से मुक्त हैं। ग्राम पंचायत में पूरी तरह से सामाजिक समरसता है और छुआछूत जैसी कुप्रथा का नामो-निशान नहीं है।

अपर मुख्य सचिव खाण्डेकर कहा कि ग्राम में पुन: सर्वे करवाया जाकर समग्र पोर्टल में दर्ज लोगों की आधार-सीडिंग सुनिश्चित की जाये। राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पेंशन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये उनके स्व-सहायता समूह बनाये जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के दोनों गाँव में बरगद और पीपल के पेड़ लगाये जायें। ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम में शेड लगा हुआ है। उन्होंने खेतों में जाकर ग्रीष्म ऋतु की मूँग की फसल को भी देखा।