देश भर में कहीं भी हों, यदि यातायात नियमों ( traffic rules) का उल्लंघन (violation) किया तो भारी जुर्माना (heavy fines) भरना पड़ेगा।
देश में रविवार, 1 सितंबर ,2019 से वाहन चलाने के लिए यातायात के नये नियम ( New traffic rules) लागू हो गए हैं। इसमें पिछले नियमों के मुकाबले अब नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के संशोधित प्रावधान कल आधी रात से लागू हो गये हैं।
इसमें नये यातायात नियमों के उल्लंघन (violation) करने वालों पर जुर्माना बढ़ाया (heavy penalty) दिया गया है।
नये यातायात नियमों के अनुसार रेड लाइट जम्प करने पर जुर्माना एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया गया है।
सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने पर अब नये यातायात नियमों (traffic rules) के अनुसार एक सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
नये यातायात नियमों के अनुसार बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना अब 5,000 रुपये है, जबकि बीमा की कॉपी के बिना गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
नये यातायात नियमों के अनुसार यदि कोई किशोर वाहन चलाते पकड़ा गया, तो उसके अभिभावक और वाहन के मालिक को दोषी माना जाएगा।
इसमें 25,000 रुपये का कठोर जुर्माना और तीन साल तक की कैद का प्रावधान है।
Follow @JansamacharNews