Jamia

जामिया नगर इलाके में हिंसा भड़की, छह पुलिस वालों सहित अनेक घायल

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ रविवार 15 दिसंबर,2019 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हिंसा ( erupted )  भड़क उठी ( erupted ) । इसमें अनेक लोग घायल हो गए जिनमें छह पुलिस वाले भी हैं।

छात्रों का कहना है कि पुलिस अचानक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) परिसर (Campus)  में घुस गई और लाठियाँ बरसाना (Lathi charged)  शुरू कर दिया।

इलाके में तनाव है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा चुका है।

पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University)  के  कई छात्रों को हिरासत में लिया है।

जामिया विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस के प्रवेश और लाठी चार्ज के विरोध में दिल्ली के हजारों छात्र रात 11 बजे तक दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हो गए। छात्र पुलिस के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं।

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के प्रोकटर ने कहा कि पुलिस (Police)  ने जबरन परिसर में प्रवेश किया और छात्रों के साथ मारपीट की।

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University)  के कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की  है।

छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) लायब्रेरी में भारी लाठीचार्ज किया। अने क छात्र -छात्राएं घायल होगए।

टीवी चैनलों ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University)  के एक टाॅयलेट की फुटेज दिखाई जिसमें एक छात्र बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा दिखाई दे रहा है।

कुछ छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने गाली भी चलाई किन्तु पुलिस ने इसका खण्डन किया है और कहा कि कैंपस से पुलिस पर पथराव(Stone pelt)  किया गया।।

पुलिस के 6 जवान भीड़ द्वारा किये गए पथराव में घायल हांगए जिन्हें अस्पताप पहुँचा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के डीजीपी चिन्मय बिस्वाल ने घटना स्थल पर मीडिया को बताया किजामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University)   के भीतर से पुलिस पर पत्थर फैंके जारहे थे। पुलिस इस बात की जानकारी के लिए जामिया के केम्पस में दाखिल हुई।

Burning busविरोध प्रदर्शन  हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि छात्रों द्वारा प्रदर्शन के कारण ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक वाहनों की आवाजाही बंद करदी गई थी।

हिंसा तेजी से फैली और अनेक वाहनों में आग लगादी गई। कई वाहन धू धू कर जलते हुए देखे गए। जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके और विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त दुपहिया वाहनों की देखा गया।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा भीड़ से कारों को नुकसान नहीं पहुंचाने या बसों को नहीं जलाने की अपील करते देखा जा सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की है।

“केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा “किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए।

 

डीएमआरसी ने रविवार शाम एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली मेट्रो  ने सुखदेव विहार के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया है और आश्रम के गेट नं 3 बंद कर दिए गए हैं। सुखदेव विहार में ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। ” ।

जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार और शाहीन बागावे के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद कर दिए गए हैं। डीएमआरसी (DMRC) ने कहा कि इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।