Violence

पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 13 हुई, 150 घायल

 

नागरिकता विरोधी प्रदर्शनकारियों और समर्थकों के बीच हुई झड़पों के बाद पिछले दो दिनों में पूर्वोत्तर   दिल्ली  (Northeast Delhi) में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा (Violence ) में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है इसमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसाग्रस्त इलाके की निगरानी द्रोण से भी की जारही है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इसमें 56 पुलिस वाले भी है।

हिंसा के इस मामले में 11 एफआईआर दर्ज हुई हैं तथा 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस पर बंदूक तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा (Violence ) प्रभावित इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। 56 पुलिस कर्मी और 130 नागरिक घायल। हिंसा (Violence) में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 10 हो गई है। आगजनी के मामले में 11 एफआईआर दर्ज की गई हैंरू

दिल्ली के पुलिस आयुक्तए अमूल्य पटनायक ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बल हैं।

Violence

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पार्टी के सहयोगी कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के संसद सदस्य और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि जिन लोगों ने भी लोगों को उकसाया है उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने अपनी पार्टी के सहयोगी कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।