Veerbhadra

वीरभद्र ने कहा भाजपा नेताओं को वाजपेयी जी से सीखना चाहिए

शिमला, 10 जुलाई। हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को मण्डी में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकल्प दिवस के समापन अवसर पर बोलते हुए कहा कि  भाजपा नेताओं को पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विनम्रता से सीखना चाहिए जिन्होंने देश में भद्रतापूर्वक शासन चलाया और राजनीति की उच्च परम्पराओं को भी बनाए रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा ही विघटन की राजनीति में विश्वास करती है और जब भी चुनाव निकट होते हैंए वह लोगों को धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने का प्रयास करती है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा की रथयात्रा को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि तथाकथित रथ, वाहन पर बैठने के लिए भाजपा नेताओं में प्रतिस्पर्धा हो रही है।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि तीन केन्द्रीय अन्वेषण एजेंसियां उनके एकमात्र आयकर मामले की जांच कर रही हैं। उन्हें अपने मामले की पैरवी करने का अधिकार जबकि भाजपा के कुछ केन्द्रीय नेताओं ने प्रदेश के कुछ भाजपा नेताओं के शारे पर उनके खिलाफ झूठे मामले बनाए हैं।यह हैरानी की बात है कि उनके एकमात्र आयकर रिटर्न मामले की जांच सीबीआईए आयकर प्राधिकरण तथा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक साथ की जा रही है परन्तु उन्हें विश्वास है कि सच की हमेशा जीत होगी।