शिमला, 6 दिसंबर (जस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को बिलासपुर जिले के नयना देवी विधानसभा में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी तथा लोकार्पण किए। इसमें ग्राम पंचायत ध्याल के बहादुरपुर में 60 लाख रुपये तथा लाड़ाघाट में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के लोकार्पण शामिल हैं।
उन्होंने नम्होल में 2.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त आवास सुविधा तथा एक करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नम्होल के विज्ञान खण्ड की आधारशिलाएं रखी।
मुख्यमंत्री ने नम्होल में 1.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खेल स्टेडियम के पैवेलियन की भी आधारशिला रखी।
वीरभद्र सिंह ने 1.60 करोड़ रुपये की लागत से अली खड्ड से सिकरोहा के लिए उठाऊ सिंचाई योजना के संवर्धन की भी आधारशिला रखी। इस योजना का निर्माण कार्य पूरा होने पर 70.41 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने लाड़ाघाट में ग्राम पंचायत सोलधा गरौर-2, मोती-सूईं, साई-खारसी तथा रानीकोटला के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। इस योजना से क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोलधा, सुई, सुरहाड़, रानीकोटला और 13 गांवों की 18 बस्तियां की लगभग 5000 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
Follow @JansamacharNews