विशाखापट्नम टेस्ट : भारत ने पहली पारी में बनाए 455 रन

विशाखापट्नम, 18 नवंबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 455 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (119) और कप्तान विराट कोहली (167) ने शतकीय पारियां खेलीं, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों का अहम योगदान दिया।

इस मैच में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक भी पूरा किया।

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि आदिल राशिद को दो और स्टुअर्ड ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता हासिल हुई।