कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने देशवासियों से अपील की कि आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए।
शनिवार को देशवासियों के नाम एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।
मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया।
आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि:
- युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।
-
गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे।
-
किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले।
-
मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले।
https://x.com/RahulGandhi/status/1794226691692503399
Follow @JansamacharNews