लखनऊ, 9 मार्च । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कहा कि बुधवार को सातवें चरण के मतदान में भी जनता ने सांप्रदायिक ताकतों और किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने कहा, “बुधवार को सातवें चरण के मतदान से स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झूठे वादों की पोल खुल गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमलेबाज भाषणों का जनता ने जमकर जवाब दिया है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी वर्तमान सपा सरकार तो बैकफुट पर आ गई है।”
दुबे ने कहा, “अभी तक हुए सातों चरणों में उप्र की जनता ने पहले चरण में राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में भारी मतदान किया और सांप्रदायिक और जातिवादी तथा भ्रष्टाचारी शक्तियों को पराजित करने का काम किया है। उसी का परिणाम है कि इस बार रालोद के बगैर किसी के हाथ में सत्ता की चाभी नहीं आएगी।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews