नई दिल्ली, 07 मई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 93 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होगया।चुनाव आयोग के अनुसार तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 61.45% मतदान की खबर है ।
आम चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद लोकसभा की 283 सीटों के लिए मतदान संपन्न होगया। इस चरण में कुल 1331 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
तीसरे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हुई उनमें सबसे ज्यादा संख्या गुजरात की 25 सीट थी। गुजरात में 26 सीटें हैं किन्तु एक सूरत की सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुका है।
देश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 66.14 फीसदी, दूसरे चरण में 66.14 फीसदी और तीसरे चरण में 61.45फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि 2019 में पहले चरण 69.96 फीसदी, दूसरे चरण में 70.09 फीसदी और तीसरे चरण में क्रमशः 66.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
तीसरे चरण के दौरान मतदान प्रतिशत में गिरावट को लेकर अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है, लेकिन राज्यों में गर्मी का प्रकोप इसका कारण हो सकता है। जानकर सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, नागरिकों के लिए मतदान करने के लिए कोई ठोस उद्देश्य की कमी के कारण भी मतदान प्रतिशत में कमी आई है।
गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत सात केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह समेत पांच पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में थे। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सीट से सांसद डिंपल यादव की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है।
आज सबसे ज्यादा मतदान असम की धुबरी सीट पर 90.66 फीसदी और मध्य प्रदेश की भिंड सीट पर 54.53 फीसदी दर्ज किया गया। 2019 में असम में सबसे अधिक 85.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में सबसे कम 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2024 में असम में सबसे अधिक 75.1 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र में 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
Follow @JansamacharNews