लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) जोरों पर हैं, चौथे चरण में 13 मई, 2024 को दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान होगा।
मैदान में 1,717 उम्मीदवारों के साथ, प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।
तेलंगाना (Telangana) में, 13 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रचार के लिए केवल तीन दिन शेष रहते हुए राज्य में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता अपने उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं।
अमित शाह
तेलंगाना के भोंगिर में एक चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में राम मंदिर निर्माण को रोका लेकिन मोदी जी ने भूमि पूजन किया, मंदिर बनाया और बाद में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठापाना की।
उन्होंने सीएए की चर्चा करते हुए विपक्षी दलों का नाम लिए बिना कहा कि यह लोग सीएए का विरोध करते हैं और तेलंगाना को कुरान के आधार पर, शरियत के आधार पर चलाना चाहते हैं।
शाह ने कहा कि मोदी जी ने ट्रिपल तलाक को समाप्त किया लेकिन विपक्षी ट्रिपल तलाक को वापस लाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री को रिवाइव किया है और यहां पर बहुत काम किया है। टेक्सटाइल के क्षेत्र में उनकी नीति स्पष्ट है जिसमें फैक्ट्री से मार्केट तक व्यवस्था की गई है।
राहुल गाँधी
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को बेरोजगार बनाया।
उन्होंने तेलंगाना के मेडक में एक चुआव रैली में कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी ‘पहली नौकरी पक्की’ की योजना लेकर आई है। इस योजना में हम हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे।
“अब हम एक नई योजना ला रहे हैं – ‘पहली नौकरी पक्की’, यानी एक साल में हम भारत के सभी बेरोजगार युवाओं को कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, सरकारी अस्पतालों, कार्यालयों में अधिकार देने जा रहे हैं।”
राहुल ने कहा कि 4 जून को INDIA की सरकार बनते ही हम 30 लाख सरकारी नौकरियां भरने का काम शुरू कर देंगे। कांग्रेस ने तेलंगाना में जबरदस्त काम किया है। – यहां 30 हजार युवाओं को रोजगार मिला है – रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए का मिल रहा है – 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है – महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा – हर परिवार को 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली हम तेलंगाना की तरह ही पूरे देश में काम करने जा रहे हैं।
Follow @JansamacharNews