Voting on July 10 for by-elections on 13 assembly seats

विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग

नई दिल्ली,11 जून। भारत निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डालने और 13 जुलाई को मतगणना के कार्यक्रम की घोषणा की है।

इन सीटों पर तीन उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण और सात के इस्तीफे की वजह से कराए जा रहे हैं।

विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसे वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। आयोग का कहना है कि उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी की जानी है।

जिन राज्यों में विधानसभा के उपचुनाव होरहे हैं वे हैं :-

क्रमांक राज्य का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नाम रिक्ति का कारण
01. बिहार 60-रूपौली श्रीमती बीमा भारती का इस्तीफा
02.  

 

 

पश्चिम बंगाल

35-रायगंज श्री कृष्ण कल्याणी का इस्तीफा
03. 90-राणाघाट दक्षिण (एससी) डॉ. मुकुट मणि अधिकारी का इस्तीफा
04. 94-बगदा (एससी) श्री विश्वजीत दास का इस्तीफा
05. 167-मानिकतला श्री साधन पाण्डेय की मृत्यु
06. तमिलनाडु 75-विक्रवंडी थिरु एन. पुगाजेन्थी की मृत्यु
07. मध्य प्रदेश 123-अमरवाड़ा (एसटी) श्री कमलेश प्रताप शाह का इस्तीफा
08.  

उत्तराखंड

04-बद्रीनाथ श्री राजेंद्र सिंह भंडारी का इस्तीफा
09 33-मंगलौर श्री सरवत करीम अंसारी की मृत्यु
10 पंजाब 34-जालंधर पश्चिम (एससी) श्री शीतल अंगुरल का इस्तीफा
11  

 

हिमाचल प्रदेश

10-देहरा श्री होशियार सिंह का इस्तीफा
12 38-हमीरपुर श्री आशीष शर्मा का इस्तीफा
13 51-नालागढ़ श्री के.एल. ठाकुर का इस्तीफा

उपचुनाव का कार्यक्रम

 

मतदान कार्यक्रम अनुसूची
राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 14.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 21.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन की जांच की तिथि 24.06.2024 (सोमवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26.06.2024 (बुधवार)
मतदान तिथि 10.07.2024 (बुधवार)
मतगणना की तिथि 13.07.2024 (शनिवार)
वह तिथि जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा 15.07.2024 (सोमवार)

.‌.*