नई दिल्ली, 17 जुलाई (जनसमा)। भारत के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए सोमवार को मतदान किया जाएगा। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच शीर्ष संवैधानिक पद के लिए सीधी टक्कर है। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इस महीने की 24 तारीख को पूरा होरहा है।
संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। गुरुवार को वोटों की गिनती होगी।
मतदान के लिए संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में विशेष व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति निर्वाचन मंडल द्वारा लोकसभा के सभी निर्वाचित सदस्यों, राज्य सभा, प्रदेशों की विधान सभाओं, केन्द्र शासित दिल्ली और पुडुचेरी के सदस्य और संघ शासित राज्यों के सदस्यों द्वारा निर्वाचित होंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या दस लाख 98 हज़ार 903 है। राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने वाले कुल 4896 वोटर हैं, जिसमें 776 सांसद हैं जबकि 4120 विधायक हैं। मध्यप्रदेश के एक बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा को आयोग्य ठहराए जाने की वजह से कुल वोट 4895 ही रह गए है।
Follow @JansamacharNews