नई दिल्लीए 13 मार्च । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने होली की पूर्व संध्या के अवसर पर अपने संदेश में कहा “होली के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।”
मुखर्जी ने कहा होली पर वसंत का उत्सव मनाया जाता है और यह हमारे जीवन में अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने का उत्साह भरता है। मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्यौहार देश की विविध रंगों की संस्कृति में एकता का इंद्रधनुष कायम करे। आओं आज के दिन हम खुशहाली फैलाएं और जरूरतमंदों तथा दलितों के साथ अपनी खुशी साझा करें। मैं कामना करता हूं कि इस अनूठे त्यौहार से सभी लोगों के बीच आपसी भाईचारा और सद्भाव सुदृढ़ हो।
उन्होंने आशा की कि इस साल की होली देश में शांति और समृद्धि के एक नए चरण की शुरुआत होगी।
Follow @JansamacharNews