भारत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के लिए विश्व बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि वाराणसी से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग -1 पर नेविगेशन बढ़ाया जा सके।
नौवहन मंत्रालय ने कहा कि समझौते पर मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृति के बाद हस्ताक्षर किए गए हैं। विश्व बैंक के वित्तीय और तकनीकी सहायता से इस जल मार्ग विकास परियोजना(जेएमवीपी) के मार्च 2023 तक पूरा होजाने की उम्मीद है।
मेप साभार : आईडब्ल्यूएआई
राष्ट्रीय जलमार्ग -1 परियोजना के विकास और संचालन से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार और 84,000 के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Follow @JansamacharNews