नई दिल्ली, 22 नवंबर | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी का देशभर के लोगों ने स्वागत किया है। जेटली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “पूरे देश ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया है… हम नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने कहा कि यह कदम देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जेटली ने कहा, “यह एक बहुत ही बड़ा कदम था और इसके लिए साहस की जरूरत थी, जिसे सरकार ने दिखाया।”
उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी ने ‘सामान्य’ शब्द की परिभाषा ही बदल दी है।
जेटली ने कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि वित्त मंत्री को इस फैसले के बारे में जानकारी नहीं थी और फिर वे कह रहे हैं कि पार्टी पहले से सब जानती थी।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पिछले 70 वर्षो से चली आ रही ‘सामान्य’ शब्द की परिभाषा ही बदल दी है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews