अमृतसर, 29 मई। यहाँ एक चुनाव रैली में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमितशाह के एक बयां पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमित शाह जी बोल रहें हैं कि “मेरा Job जाने वाला है”, ठीक है, पर उनका Job खाली होने वाला है, तो INDIA गठबंधन के हम लोग मोदी-शाह के Job ले लेंगे।
पंजाब में कांग्रेस का प्रचार करते हुए फरीदकोट की रैली में मंगलवार को खड़गे ने कहा कि मैं बाबा फ़रीद की इस महान धरती को नमन करता हूं जिन्होंने नफ़रत के ख़िलाफ़ प्यार करना सिखाया। पंजाब महान सिख गुरुओं की धरती है। यह महाराजा रणजीत सिंह, अमर शहीद भगत सिंह, शहीद ऊधम सिंह और जलियांवाला बाग के महान बलिदानियों की धरती है।
उन्होंने कहा “इसी धरती पर महान नायक लाला लाजपत राय जी का जन्म हुआ जो कांग्रेस के अध्यक्ष थे। 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुए वे शहीद हुए।”
अमर शहीद लाला लाजपत राय के कथन का सन्दर्भ देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा था कि “मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।”
खड़गे ने पंजाब के लोगो को याद दिलाया कि पंजाब के किसान मोदी सरकार के द्वारा बरसाई गई लाठियों को नहीं भूलने वाले हैं। पंजाब के युवा मोदी सरकार द्वारा थोपी अग्निवीर योजना को भी नहीं भूलेगा।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार देश के सामने 5 न्याय, 25 गारंटी का एजेंडा रखा है।
जिसके तहत —
🔹युवाओं के लिए “पहली नौकरी पक्की” — युवाओं को सालाना 1 लाख रुपये का stipend दिया जाएगा।
🔹महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना में “1 लाख सालाना की सहायता”
🔹श्रमिकों के लिए “न्यूनतम ₹400 मज़दूरी”
🔹किसानों के लिए “क़र्ज़ माफ़ी और MSP का क़ानून”
🔹बराबरी से हिस्सेदारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण “जातिगत जनगणना”
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की जगह मोदी जी तीन काले कृषि कानून लाये। खड़गे ने आरोप लगते हुए कहा कि खेती अपने अरबपति मित्रों को सौपनी चाही। मोदी जी ने Fertiliser पर 5%, Tractor पर 12% और Pesticides पर 18% GST लगा दिया। हमारे किसानों के नेतृत्व में 14 महीने किसान आंदोलन चला और 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए तब ये कानून वापस हुआ।
Follow @JansamacharNews