कोलकाता, 6 अगस्त | पश्चिम बंगाल में डेंगू के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। स्वास्थ्य सेवा निदेशक बी.आर. सत्पथी ने कहा, “इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 1,422 मामले सामने आ चुके हैं।”
फोटो: कोलकाता में 6 अगस्त, 2016 को डेंगू बुखार से बचने के लिए मच्छरों को मारने की दवा छिड़कता एक स्वास्थ्य कर्मी। (आईएएनएस)
सत्पथि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस साल फैल रहे वायरल सक्रमण का आकलन करने का प्रयास कर रहा है।
राज्य सरकार ने किसी भी परिसर में पानी इकठ्ठा होने देने के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
विभिन्न सरकारी विभागों और निजी निकायों को बीमारी फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता फैलाने को कहा गया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews