कोलकाता, 2 अगस्त| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का नाम फिर से बंगाल रखने का प्रस्ताव दिया है। राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी। चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य के लोगों, इसकी विरासत व संस्कृति तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसके हितों के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हमने पश्चिम बंगाल का नाम फिर से अंग्रेजी में ‘बंगाल’ तथा बंगाली में ‘बंग’ या बांग्ला रखने का प्रस्ताव किया है।”
वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को ‘पश्चिम बंग’ या ‘पश्चिम बांग्ला’ कहा जाता है।
चटर्जी ने कहा कि नाम बदलने पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “विधासभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा। हम राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश करेंगे।”
चटर्जी ने कहा, “29 व 30 अगस्त को हम मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सभी से इसे स्वीकार करने का आग्रह करेंगे।”
सरकार ने साल 2011 में भी इसी तरह का प्रयास किया था। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews