कोलकाता, 17 मई (जनसमा)। पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सात में से चार नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। टीएमसी ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज की है। वहीं दार्जलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने भारी जीत हासिल की है। टीएमसी के शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दशकों बाद इस क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में पहली बार पहाड़ी क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के एक दशक लंबे एकाधिकार को खत्म कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए 14 मई को हुए मतदान के परिणाम घोषित किए।
ममता ने ट्वीट किया, “फिर से हम में विश्वास जताने के लिए मां माटी मानुष को बधाई।” उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक के मतदाताओं का स्वागत किया।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, “हम में विश्वास जताने के लिए मिरिक को विशेष धन्यवाद। हम आपके लिए ईमानदारी से कार्य करेंगे। कई दशकों बाद हमने पहाड़ी में एक नए युग की शुरुआत की है।”
जानकारी के अनुसार, 7 नगर निकायों की 148 सीट में से जीजेएम-भाजपा अलायंस को 72 सीटें जिसमें 3 सीटें भाजपा ने जीती हैं, टीएमसी को 68, कांग्रेस और लेफ्ट 4, जन अधिकार पार्टी -2, अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है।
उल्लेखनीय है कि 14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews