नई दिल्ली, 24 फरवरी| प्रसिद्ध मोबाइल सर्विस व्हाट्सएप का नया स्टेटस फीचर अब आईफोन, एंड्रायड और विंडोज डिवाइस रखने वाले दुनिया भर के सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
इस स्टेटस फीचर के माध्यम से यूजर्स फोटो, जीआईएफ या वीडियो को ड्राइंग, इमोजी और शीर्षक के साथ साझा कर सकते हैं, जो चुने गए दोस्तों के लिए 24 घंटे तक उपलब्ध रहेगा।
व्हाट्सएप ब्लॉग के मुताबिक अब स्टेटस अपडेट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
ब्लॉग में गुरुवार को बताया गया, “नया और बेहतर स्टेटस फीचर अब आप अपने दोस्तों के लिए मजेदार और सरल तरीके से अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं।”
यूजर्स को यह भी पता लगेगा कि किस-किस ने उसके स्टेटस अपडेट को देखा है।
व्हाट्सएप अब अपने एप को यूजर्स के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अपडेट और फीचर्स जारी कर रहा है। इस सोशल नेटवर्किंग एप ने हाल में ही दो चरणों की सत्यापन प्रक्रिया शुरू की है ताकि यह हरेक यूजर के लिए और अधिक सुरक्षित बन सके। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews