शिमला, 27 अप्रैल (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरूवार को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, जहां से प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना की शुरूआत की।
प्रधानमंत्री ने शिमला से नई दिल्ली के लिए उड़ान योजना के अन्तर्गत प्रथम उड़ान के उद्घाटन के लिए ‘एलायन्स एयर’ के संचालन दल को हरी झंड़ी सौंपी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ऑनलाईन विडियो सम्पर्क के माध्यम से आन्ध्रप्रदेश के कडप्पा हवाई अड्डे तथा महाराष्ट्र के मारथवाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ हवाई अड्डे से अन्य उड़ानों के उद्घाटन भी किए।
वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि अनुरक्षित रूटों पर उड़ान सम्पर्क निश्चित रूप से सन्तुलित क्षेत्रीय उन्नति को प्रोत्साहित करेगा और आम आदमी के लिए सस्ती उड़ान सुविधा मिलेगी तथा समय की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री बिलासपुर में 146 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की आधारशिला के दौरान भी प्रधानमंत्री के साथ थे। इस में से 76 करोड़ रुपये की राशि का योगदान राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) तथा राष्ट्रीय थर्मल उर्जा निगम (एनटीपीसी) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसी वित्तीय वर्ष से कालेज में कक्षाएं आरम्भ करने की संभावनाओं का पता लगाएगी। आरम्भ में सिविल तथा इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
राज्य सरकार ने बिलासपुर जिला के बन्दला में इस कालेज के निर्माण के लिए भूमि प्रदान की है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचली टोपी से सम्मानित किया और उन्हें कांगड़ा का एक लघु चित्र भी भेंट किया
Follow @JansamacharNews