WHO

कोरोना के स्रोत का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम चीन पहुंची

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। कोरोना (Coronavirus) ) के स्रोत का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) की टीम चीन (China) पहुंची है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हुआ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह दो विशेषज्ञ चीनी वैज्ञानिकों और मेडिकल विशेषज्ञों के साथ इस पर शोध करेंगे। हुआ ने कहा कि यह लोग अन्य देशों में भी जा सकते हैं।

हुआ ने यह भी बताया कि डब्लूएचओ  (WHO) का मानना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus0 के स्रोत का पता लगाना एक विकासशील और लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में कई देश और क्षेत्र शामिल हो सकते हैं। जरूरत के हिसाब से डब्लूएचओ इसी प्रकार के निरीक्षण अन्य देशों में कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि डब्लूएचओ (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानम ने पिछले महीने कहा था कि वायरस के स्रोत के बारे में जानना बहुत जरूरी है। हम इससे और बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं अगर हमे इस वायरस के बारे में कुछ पता लग सके तो।

चीन के वुहान (Wuhan) शहर से ही कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह विश्व भर में फैल गई है।