नई दिल्ली, 3 अगस्त (जस)। राज्यसभा में बुधवार को सदन की बैठक शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने महिलाओं के उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘बलात्कार की घटनाएं किसी भी राज्य में हों, औरतों के मान-सम्मान के बारे में सोचना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बरेली में दिन के समय कुछ लोग एक टीचर को उठा कर ले गए। शामली में भी ऐसा ही हुआ। सरकार को इस मामले में बोलना चाहिए। सरकार चुप क्यों है?’’
समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने कहा, ‘‘औरतों के मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं इस पर चर्चा चाहती हूँ।’’
कांग्रेस की अंबिका सोनी ने भी महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में अपनी बात रखी।
मायावती टीवी फोटो
एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘‘महिलाओं के साथ ज्यादती हो रही है। मैं उसके खिलाफ आवाज उठाना चाहती हूँ।’’
सदस्यों की चिंता के बीच हस्तक्षेप करते हुए संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहन मायावती जी ने बात उठाई, वह दरिंदगी की पराकाष्ठा है। ऐसी घटनाएं किसी भी स्थिति में बर्दाश्त योग्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी शैतानी घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरूद्ध कानून के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। सरकार महिला उत्पीड़न के मामले में चर्चा के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश हो या देश का कोई भी भाग हो, जहां भी महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है वह निन्दनीय है और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।’’
Follow @JansamacharNews