COVID-19

क्या गोमूत्र, अदरक, काली मिर्च, लहसुन, गर्म पानी आदि से कोरोनावायरस मरेगा?

COVID-19

केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह

क्या गोमूत्र (Cow urine), अदरक (ginger), काली मिर्च (black pepper), लहसुन (garlic) , गर्म पानी (hot water आदि से कोरोनावायरस  (COVID-19) मरेगा?

आकाशवाणी ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक जानकारी जारी की है जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों की राय जानी है और लोगों में फैले हुए भ्रम को दूर किया है।

कई लोगो का सवाल है क्या गोमूत्र पीने, अदरक, काली मिर्च, लहसुन, गर्म पानी आदि का इस्तेमाल करने से कोरोनावायरस मर जाएगा?

देश के जाने माने दो चिकित्सा विशेषज्ञ एम्स के डायरेक्टर डाॅ. रणदीप गुलेरिया और मेक्स हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉक्टर बलवीर सिंह ने इस प्रश्न का उत्तर साफ-साफ दिया है।

दोनों ही चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया में फैलाई जा रही इसप्रकार की सभी जानकारियां महज भ्रांतियाँ है।

डाॅ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria ) और डॉ. बलवीर सिंह (Dr. Balvir Singh) का कहना है कि इन सब से न तो कोरोनावायरस (COVID-19) का संक्रमण रुकेगा और न ही यह ठीक करने की दवा है।

डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि अदरक, लहसुन, कालीमिर्च से गले में वायरस मर जाएगा इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं है।

‘जनसमाचार’ का भी यही परामर्श है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जारही भ्रामक बातों पर विश्वास न करें और विशेषज्ञों की राय माने।

याद रखें नाॅवेल कोरोनावायरस एक नया वायरस है जिसके बारे में अभी तक किसी कारगर दवा की खोज नहीं हुई है और न चिकित्सक इसके कारगर इलाज के बारे में किसी प्रकार की दवा के बारे में व्यापक राय दे रहे हैं।

सभी की राय बचाव और सुरक्षा की है और दुनियाभर के लोग उसके अनुसार चल रहे हैं।

केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जो भी सलाह दी है उसकी पालना हर व्यक्ति को करनी चाहिए।