भोपाल, 15 जून (जनसमा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदने की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी । मूंग, अरहर, उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। सोयाबीन को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। सब्जियाँ, फल, आलू, लहसन आदि उपज को लागत मूल्य से अधिक दाम दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जावरा में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में कृषकों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए और उनका समुचित निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
चौहान ने कृषक संवाद में किसानों से रुबरु होते हुए कहा कि मंडी में उपज का चेक से भुगतान करने से किसानों को समस्याएं हो रही थीं। अब किसानों को मंडी में उनकी उपज का यथासंभव नगद भुगतान किया जाएगा अथवा आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान खाते में जमा कराया जाएगा। इससे किसानों को 24 घंटे के भीतर उनकी उपज का मूल्य प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और व्यापारियों दोनों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। व्यापारियों के नुकसान की पूरी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी चौहान ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का पूरी शिद्दत के साथ समाधान करता रहूँगा। क्षेत्र के किसानों द्वारा नीलगाय की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलगाय की समस्या का समाधान भी जरुर करेंगे।
Follow @JansamacharNews