नई दिल्ली, 16 मई। दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गुरुवार को आयोग के सामने पेश होने को कहा है।
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को सरक्षण देने के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया।
भाटिया ने कहा कि एक महिला सांसद के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि महिला सम्मान उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। विपक्ष की नेत्री होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी स्वाती मालीवाल के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। नारीशक्ति के सम्मान के लिए भाजपा दल गत राजनीति की कभी परवाह नहीं करती है।
भाटिया ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल के इशारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यवहार की गई थी?
भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की अब तक खंडन नहीं किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बारे में प्रश्न किए गए, तब अखिलेश यादव ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं हैं और भी बहुत महत्वपूर्ण बातें हैं करने को।
Follow @JansamacharNews