महिला सैनिकों को युद्ध जिम्मेदारियां देने की योजना नहीं : पर्रिकर

नई दिल्ली, 26 जुलाई | रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय सेना में महिला सैनिकों को युद्ध की जिम्मेदारियों में शामिल करने की कोई योजना नहीं है। पर्रिकर ने एक सवाल के लिखित जवाब में ये बातें कहीं।

उन्होंने सदन को बताया, “अभी सेना में युद्ध जिम्मेदारियां संभालने के लिए महिला सैनिकों की कोई इकाई गठित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।”

पर्रिकर ने कहा, “सश बलों में किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं है, क्योंकि सेना में महिला एवं पुरुष अधिकारियों के कामकाज, प्रोन्नति, वेतन और भत्ते एवं सेवा परिस्थितियों में कोई अंतर नहीं है।”

रक्षामंत्री फाइल फोटो

पिछले सप्ताह इसी तरह के सवाल का जवाब देते हुए पर्रिकर ने लोकसभा में कहा था कि भारतीय वायु सेना में तीन महिला पायलटों को लड़ाकू विमान की कमान सौंपी गई है।

उन्होंने जोर देकर कहा था कि यह ‘प्रायोगिक प्रवेश योजना’ है और भारत सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने की तिथि से पांच वर्ष तक के लिए मान्य है।

उन्होंने बताया कि भविष्य की संभावनाओं की जांच-परख की जा रही है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसी वर्ष संसद के बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के दौरान कहा था कि सरकार जल्द ही तीनों सेनाओं में महिलाओं को युद्ध जिम्मेदारियां सौंपने की इजाजत देगी।

–आईएएनएस