नई दिल्ली, 31 अगस्त (जनसमा)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतिरिक्त सचिवों व संयुक्त सचिवों से कहा कि वे 2022 तक न्यू इंडिया बनाने की दिशा में स्पष्ट उद्देश्यों के साथ काम करें। प्रधानमंत्री ने 80 से ज्यादा अधिकारियों सके बातचीत की।
मोदी ने बुधवार को भारत सरकार में कार्यरत 80 अतिरिक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के समूह से मुलाकात एवं बातचीत की। इस तरह की पांच संवाद श्रृंखला में यह चौथा संवाद था।
संवाद के दौरान अधिकारियों ने गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, ई–गवर्नेंस, कर प्रशासन और जीएसटी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, शिकायत निवारण और बाल अधिकारों जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए।
प्रधानमंत्री ने गवर्नेंस की प्रक्रिया में सुधार करने की दिशा में अधिकारियों से काम करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि टीम भावना को विकसित करने के लिए मानवीय स्पर्श अनिवार्य होता है जो कि सामूहिक परिणाम दे सकता है।
भारत के पक्ष में वर्तमान सकारात्मक वैश्विक परिदृश्य पर बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को वर्ष 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में स्पष्ट उद्देश्यों के साथ कार्य करने को कहा।
Follow @JansamacharNews