Sonia

श्रमिकों की स्थिति ‘सिर्फ बातों, नारों और वादों से नहीं बदलेगी’ : सोनिया

 

नई दिल्ली, 01 मई (जनसमा)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी ने सोमवार को अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर कहा कि श्रमिकों की स्थिति ‘सिर्फ बातों, नारों और वादों से नहीं बदलेगी।’ सरकार को इनके जीवन में बदलाव लाने के लिए नई नीतियां और बेहतर योजनाएं लानी होंगी।

श्रीमती गांधी ने मजदूर दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की और कहा कि देश के मजदूरों के अथक श्रम के बूते पर ही आज भारतवर्ष प्रत्येक क्षेत्र मे आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है।

श्रीमती गांधी ने कहा देश का श्रमिक राष्ट्रीय विकास की कुंजी भी है और समाज को परिपक्व और विकसित करने में सहायक भी।

समाज व सरकार को आगाह करते हुए, श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रगति की दौड़ में मज़दूर के अधिकारों का संरक्षण हमारा पहला राष्ट्रीय दायित्व है।