जयपुर, 7 अगस्त। राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में विश्व संस्थाओं और प्रमुख व्यक्तियों ने सहयोग देने का वादा किया है। ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ के विभिन्न सत्रों में राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विदेशों से आए शिक्षाविदों ने विशेष रूप से सराहना की।
इस दौरान ब्रिटिश काउन्सिल भी राजस्थान को ‘हायर एजुकेशन हब’ बनाने में साझेदारी करने के लिए आगे आई है। ब्रिटिश काउन्सिल राजस्थान के विद्यालय और महाविद्यालयों में वैश्विक स्तर पर विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी बनाने के निए अंग्रेजी बोलने के तौर तरीके सिखाने में भी मदद करेगी।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्पटन, राजस्थान के दूरदराज इलाकों के विद्यालयों में वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही नवीनतम शैक्षिक पहल के लिए सहयोग करेगी। इसके अलावा यूएई के संस्कृति एवम् ज्ञान विकास मंत्रालय ने भी राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग करने की घोषणा की है।
फोटो – फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘अप क्लोज एण्ड पर्सनल’ सत्र में अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ
फेस्टिवल में विद्यालयों के सुदृढीकरण के लिए स्थापित और लांच किये गए ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ और ‘मुख्यमंत्री विद्यादान कोष’ में 5 करोड़ की राशि का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे की पहल पर सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ में आए यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्पटन के प्रतिनिधि और यूएई के संस्कृति और ज्ञान विकास मंत्री शेख नाह्यन मबारक अल नाह्यन ने इस संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान ब्रिटिश काउन्सिल भी राजस्थान को ‘हायर एजुकेशन हब’ बनाने में साझेदारी करने के लिए आगे आई है। ब्रिटिश काउन्सिल राजस्थान के विद्यालय और महाविद्यालयों में वैश्विक स्तर पर विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी बनाने के निए अंग्रेजी बोलने के तौर तरीके सिखाने में भी मदद करेगी।
सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता अक्षयकुमार ने भी प्रदेश में विद्यालयों में हाइजीन और सेनिटेसन के लिए हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया है। इस फेस्टिवल में सम्मलित होने आये सुप्रसिद्ध योगविद् भरत ठाकुर ने जहां राजस्थान में योग विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग देने की मंशा जताई है, वही इस उत्सव से ही राज्य में पहली शंकर महादेवन म्यूजिक अकादेमी की स्थापना की भी राह खुली है।
देश में पहली बार आयोजित हुए ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ की सफलता को देखते हुए यह तय किया गया है कि अब प्रतिवर्ष प्रदेश में इस तरह का आयोजन किया जाएगा। यह भी घोषणा की कि आगामी ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ वर्ष 2018 में झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
Follow @JansamacharNews