गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने घोषणा की कि 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर दुनिया की सबसे पड़ी प्रतिमा “स्टेच्यू आॅफ यूनिटी” का लोकार्पण किया जायेगा।
“स्टेच्यू आॅफ यूनिटि” भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालतम प्रतिमा का नाम है जो गुजरात के सरदार सरोवर में बनाई गई है।यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी जिसकी ऊंचाई 182 मीटर या 597.11 फीट है।
रूपाणी ने कहा है कि आज कुछ लोग देश की एकता और अखंडता और साथ ही समाज को तोड़ने का काम कर रहें है। उसके सामने एकता के प्रतीक के रूप में “स्टेच्यू आॅफ यूनिटी” खड़ा होने जा रहा है, जो देश के लिए एक गौरव की बात होगी।
उन्होंने अपने ट्विटर बयान में कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने का जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होने जा रहा है।
फोटो मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी के ट्विटर एकाउंट से साभार
Follow @JansamacharNews