नई दिल्ली, 1 अगस्त | फिल्म ‘विक्की डोनर’ जैसी हिट फिल्म से देने वाली यामी गौतम ने फिल्म उद्योग में अपने चार साल के लंबे सफर में असफलता का स्वाद भी चखा है, लेकिन यामी इससे निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि असफलता जीवन का एक हिस्सा है।
यामी से जब पूछा गया कि क्या फिल्म की असफलता उन्हें प्रभावित करती है तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, “हर क्षेत्र में और हर कदम पर असफलताओं से सामना होता है। असफलता जीवन का हिस्सा है।”
फिल्म ‘बदलापुर’ की अभिनेत्री ने कहा कि अगर कोई असफल नहीं होता है, तो फिर उसे कैसे पता चलेगा कि सफलता क्या होती है और सफल होना क्या होता है?
यामी का कहना है कि असफलता व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करती है।
यामी जल्दी ही फिल्म ‘काबिल’ के जरिए दर्शकों से रू-ब-रू होंगी। इस फिल्म का निर्देशन संयज गुप्ता कर रहे हैं और इस फिल्म में यामी अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी।
इसका निर्माण ऋतिक के पिता राकेश रोशन अपने फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के बैनर तले कर रहे हैं। यह अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस