झेनझियांग, 12 जून (जनसमा)। योग दिवस के उपलक्ष्य में 25 जून को चीन के वूशी में 10 हजार से अधिक लोग योगाभ्यास करेंगे। इससे पूर्व रविवार को पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत के झेनझियांग में एक हजार से अधिक योग प्रेमियों ने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास किया। एक भारतीय योग शिक्षक ने यहां योगाभ्यास कराया।
यह आयोजन शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास और झेनझियांग म्यूनिसिपल पीपुल्स गवर्नमेंट ने संयुक्त रूप से किया। योग के इस पूर्वाभ्यास में झेनझियांग शहर के नागरिक और जियांगसू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों ने भाग लिया।
फोटो साभार : भारतीय महावाणिज्य दूतावास, शंघाई
तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस चीन के पूर्वी प्रांत के 12 शहरों में 17 से 25 जून के बीच आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे। लक्ष्य यह है कि हर शहर में आयोजित कार्यक्रम में कम से कम एक हजार लोग भाग लें।
हालांकि यह आयोजन 12 शहरों में किया जा रहा है किन्तु इसकी थीम है ‘‘10 शहर, दस दिन, 15 हजार योग प्रेमी – भारत के साथ स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवन-शैली के लिए योग ।
जो दस शहर योग दिवस के लिए चुने गए हैं वे हैं- लिशुई-10 जून, वूई-19 मई, हुज़ू-20 मई, हेग्ज़ाऊ-17 जून, वेन्झाऊ-18 जून, शंघाई-21 जून, सूकियान-23 जून, जु़झाऊ-23 जून, ताईझाऊ-24 जू, और वूशी-25 जून। इन शहरों में कुछ में पूर्व में योगाभ्यास किया गया और कुछ में योगाभ्यास निर्धारित दिनों में होगा। जिसमें हर शहर में कम से कम एक हजार लोग भाग लेंगे।
शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, 25 जून को एक विशाल आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रकृति की सुरम्य घाटी में स्थित लिंगशान मंदिर की तलहटी में होगा जहां 10 हजार योग प्रेमी चीन के विभिन्न भागों से भाग लेंगे।
Follow @JansamacharNews