युवा वर्ग समाज में सकारात्मक परिवर्तन का सबसे बड़ा वाहक : देवनानी

जयपुर, 05 जून। राजस्थान की शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि युवा वर्ग शक्ति और साहस का पुंज है। वे ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन के सबसे बड़े वाहक हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अध्ययन के प्रति आग्रहशील हों और भारतीय संस्कृति और देश को अधिक से अधिक जानने के प्रति उत्सुक रहें।

देवनानी सोमवार को यहां चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। यूथ फॉर नेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय युवा संसद आयोजित की गई थी। इसमें युवा पीढ़ी में लोकतंत्र की बुनियाद विकसित करने से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालयों के युवाओं ने भाग लिया और पक्ष-विपक्ष के अंतर्गत लोकतंत्र की गरिमा पर विमर्श किया।

शिक्षा राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि पहले देश है और इसके बाद व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विद्यालयों में देश के गौरवमयी इतिहास के साथ ही 200 वीर और वीरांगनाओं के नए पाठ् पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए गए हैं ताकि युवाओं को ऎसी शिक्षा मिले जिससे वे देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक भारत के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के 13500 विद्यालयों में संस्कृत पढ़ाने की पहल की गई है। उद्देश्य यही है कि युवाओं को तर्क और विश्लेषण के साथ अपनी बात रखने की शिक्षा मिले। वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

देवनानी ने कहा कि युवा जगेगा तो देश जगेगा। इसलिए यह जरूरी है कि युवा देश और हमारे महापुरूषों के बारे में अधिक से अधिक जानें। सांस्कृतिक भारत के लिए मिलकर कार्य करे, इसी से देश आगे बढ़ेगा।