नई दिल्ली, 16 जून (जनसमा)। चिड़ियाघर में हाल ही में जन्में हिप्पोपोटामस के बच्चे के जन्म के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ज्योलोजिकल पार्क में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह गुरूवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों का आह्वान किया कि वे हर रोज छोटा-सा पर्यावरण-अनुकूल कार्य अवश्य करें और उसे पर्यावरण मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा करें।
राष्ट्रीय ज्योलोजिकल पार्क में आयोजित मंत्रालय के स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह पर विशाल भीड़ को सम्बोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मंत्रालय ऐसे पर्यावरण-अनुकूल कार्यों का देश के लोगों के बीच प्रसार करेंगे। पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के 35 वरिष्ठ अधिकारी लोगों के बीच इस अभियान में मिलकर काम करेंगे और स्वच्छता अभियान को देश के 125 करोड़ लोगों तक पहुंचाएंगे।
बेबी हिप्पो फाइल फोटो
डॉ. हर्षवर्धन ने जोर दिया कि आज जब पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषयों पर बातचीत कर रहा है तो उसकी दृष्टि भारत की ओर बड़ी आशा से लगी है। मंत्री ने कहा कि दुनिया का विश्वास है कि भारत की संस्कृति व दर्शन में वह प्रेरणा और ऊर्जा भरी है जिससे मानवता का कल्याण हो सकता है।
Follow @JansamacharNews