रायपुर, 28 मार्च । छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर एक युवक सोमवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को उतारने का प्रयास किया जा रहा था तो उसने कूद जाने की धमकी दी। युवक कांग्रेस कार्यकर्ता है और प्रदेश में कांग्रेस जोरशोर से शराबबंदी की मांग कर रही है।
विधानसभा थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि युवक शराबबंदी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था, उसे नीचे उतार लिया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। वहीं रायपुर में विधानसभा से कुछ दूर बाड़ा में लगे मोबाइल टावर पर तिरंगा लेकर युवक अनवर अली चढ़ गया। अनवर कांग्रेस कार्यकर्ता है। बजट सत्र चलने के कारण विधानसभा में मौजूद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जैसे ही रेस्क्यू शुरू किया युवक ने कूदने की धमकी दी तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
अनवर ने पत्रकारों के नाम एक पर्चा फेंका, जिसमें प्रदेश में शराबबंदी और किसानों को समर्थन मूल्य देने की मांग की गई थी। अनवर ने नीचे उतरने के लिए मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इसके बाद युवक को समझाकर सकुशल नीचे उतार लिया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस शराबबंदी की मांग लंबे समय से कर रही है। रविवार को रायपुर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शराबबंदी को समाज के लिए हितकारी बताया था। वह बिहार में शराबबंदी लागू कर चुके हैं।
(आईएएनएस/वीएनएस)
Follow @JansamacharNews