अहमदाबाद, 03 जुलाई। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने अहमदाबाद की जाइडस कैडिला हेल्थकेयर लि. की कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को मानव परीक्षण करने मंजूरी दे दी है। इससे पहले डीसीजीआई ने हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को कोवाक्सिन के फेज-1 और फेज-2 के मानव परीक्षणों के लिए मंजूरी दी थी।
अहमदाबाद की जाइडस कैडिला हेल्थकेयर लि. ने कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) विकसित करने का दावा किया है।
डीसीजीआई (DGCI) ने इस कंपनी की कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को चरण -1 और चरण -2 के तहत मानव परीक्षणों को मंजूरी दी है। इस नैदानिक परीक्षण पूरा करने में लगभग तीन महीने लग सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि जानवरों पर इस टीके का परीक्षण सफल रहा है, जिसके आधार पर कंपनी को अगले चरण में काम करने की अनुमति दी गई है।
अब कंपनी जल्द ही मानव पर कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के परीक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करेगी।
कोरोना से देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डीसीजीआई ने इस कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के नैदानिक परीक्षण करने को मंजूरी दी है।
इससे पहले डीसीजीआई ने हैदराबारद की भारत बायोटेक की विकसित कोवाक्सिन वैक्सीन का मानवाें पर परीक्षण करने की अनुमति दी थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार वैक्सीन का मानव परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होगा।
Follow @JansamacharNews